महिला ने पति व ससुरालियों पर दर्ज करवाया प्रताडऩा का केस

punjabkesari.in Monday, May 01, 2023 - 07:02 PM (IST)

शिमला (संतोष): शिमला में रह रही हमीरपुर की 27 वर्षीय महिला ने अपने पति व ससुरालियों के खिलाफ विवाह के उपरांत से ही शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। महिला पुलिस थाना में दर्ज रिपोर्ट में दीक्षा पत्नी विशाल निवासी गांव घडियानार डाकघर मझियार तहसील नादौन जिला हमीरपुर ने बताया कि वह यहां पुलिस कालोनी कसुम्पटी में रहती है। उसके विवाह के बाद से ही लगातार उसका पति और उसके ससुराल वाले उसे शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताडि़त करते आ रहे हैं। ए.एस.पी. शिमला सुनील नेगी ने बताया कि पुलिस ने भा.दं.सं. 498ए, 504, 506 व 34 के तहत मामला दर्ज कर अन्य पहलुओं की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News