Weather update: पहाड़ों में ठंड, मैदानों में कोहरे की मार, न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सैल्सियस रिकॉर्ड
punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 07:10 PM (IST)
शिमला (संतोष): राज्य में दिसम्बर माह में मौसम अपने अलग ही रंग दिखाने लगा है। जहां शिमला व कुफरी की रातें ही नहीं, अपितु दिन भी गर्म है, वहीं ऊना की अपेक्षा सोलन में अधिक गर्मी पड़ रही है। दिसम्बर माह के मध्य में लगातार दूसरी बार शिमला का न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सैल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जो सामान्य से करीब 5.7 डिग्री अधिक है, जबकि कुफरी में न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री दर्ज हुआ। शिमला में अधिकतम तापमान 19 डिग्री, कुफरी में 15.8, ऊना में 26 तो सोलन का अधिकतम तापमान सर्वाधिक 28 डिग्री बना हुआ है।
मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में पूरे राज्य के औसत न्यूनतम तापमान में 1.6 डिग्री सैल्सियस का इजाफा दर्ज किया गया है। बुधवार सुबह बिलासपुर में घने कोहरे के कारण दृश्यता घटकर मात्र 50 मीटर रह गई जबकि मंडी में भी मध्यम कोहरे का असर देखने को मिला और वहां दृश्यता करीब 200 मीटर रिकॉर्ड की गई।
मौसम विभाग ने बिलासपुर और मंडी जिलों के लिए अगले दो दिनों तक देर रात और सुबह के समय घने कोहरे को लेकर यैलो अलर्ट जारी किया है। दूसरी ओर जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति प्रदेश का सबसे ठंडा क्षेत्र बना हुआ है, जहां कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान माइनस 6 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया जबकि इसी जिले के ताबो में पारा माइनस 5.4 डिग्री तक लुढ़क गया।
20 व 21 को ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक 18 और 19 दिसम्बर तक प्रदेश भर में मौसम साफ बना रहेगा लेकिन 19 दिसम्बर से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिसके प्रभाव से 20 और 21 दिसम्बर को किन्नौर, लाहौल-स्पीति, चम्बा, कांगड़ा और कुल्लू जैसे ऊंचाई वाले जिलों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है जबकि अन्य जिलों में मौसम साफ रहने का अनुमान है। 22 और 23 दिसम्बर को पूरे प्रदेश में मौसम के फिर से साफ होने की संभावना जताई गई है।

