Weather Update: इंद्रदेव हाेने वाले हैं मेहरबान! मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में जताई बारिश-बर्फबारी की संभावना
punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 09:19 PM (IST)
शिमला (संतोष): नवम्बर माह में चल रहे सूखे के बीच अब दिसम्बर माह में इंद्रदेव के बरसने के आसार बन गए हैं। राज्य में मौसम का मिजाज बदल रहा है। वीरवार को राज्य के कई इलाकों में कहीं धूप तो कहीं हल्के बादलों का दौर बना हुआ है। राजधानी शिमला में भी सुबह से ही धूप और बादलों के बीच आंख-मिचौली जारी रही, जिससे ठंडक का असर महसूस हुआ।
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है, जिसकी वजह से मौसम बिगड़ सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मध्य पर्वतीय और उच्च पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है, जबकि मैदानी इलाकों में मौसम में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है और यहां ठंड व कोहरे का असर जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार 5 व 7 दिसम्बर को उच्च पर्वतीय इलाकों सहित चम्बा, कांगड़ा व कुल्लू जिलों के ऊपरी इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावना जताई गई है। विभाग के अनुसार 6 दिसम्बर को मौसम फिर साफ होने का अनुमान है, लेकिन 7 दिसम्बर को पहाड़ी और ऊंचाई वाले इलाकों में एक बार फिर बर्फबारी संभावित है। वहीं 8, 9 और 10 दिसम्बर को मौसम साफ रहने के आसार जताए गए हैं।
वीरवार सुबह बिलासपुर में घना कोहरा छाया रहा और दृश्यता केवल 50 मीटर तक सिमट गई, जबकि मंडी में 150 मीटर और सुंदरनगर में 300 मीटर ही दृश्यता दर्ज की गई। कोहरे के कारण वाहन चालकों को सुबह घंटों तक सावधानी से चलना पड़ा। उधर, जनजातीय जिलों लाहौल-स्पीति और किन्नौर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। यहां कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया और जलस्त्रोत जम गए।
ताबो में न्यूनतम तापमान माइनस 7.4 डिग्री सैल्सियस
लाहौल-स्पीति के ताबो में न्यूनतम तापमान माइनस 7.4 डिग्री सैल्सियस तक पहुंच गया, कुकुमसेरी में माइनस 4 डिग्री, केलांग में माइनस 3.4 डिग्री और किन्नौर के कल्पा में माइनस 0.6 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा अन्य शहरों में भी रात का पारा तेजी से गिरा है। शिमला में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री, सुंदरनगर में 2.2, भुंतर में 1.8, धर्मशाला में 5.8, ऊना में 5.8, नाहन में 9.1, पालमपुर में 4 डिग्री, सोलन और मनाली में 2.3, कांगड़ा में 4.3, मंडी में 4.6, बिलासपुर में 6.9, हमीरपुर में 4.1, नारकंडा में 3.4, रिकांगपिओ में 2.4, सेओबग में 0.5 और सराहन में 5 डिग्री सैल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
ऊंचाई वाले इलाकों में पानी की पाइपें जमने से पेयजल व्यवस्था प्रभावित
लगातार गिरते तापमान के चलते लोग सुबह-शाम अलाव का सहारा ले रहे हैं और ऊंचाई वाले इलाकों में पानी की पाइपें जमने से पेयजल व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। पर्यटन नगरी मनाली, शिमला, कुफरी, नारकंडा, डल्हौजी में होटलों और पर्यटन कारोबारियों में आगामी संभावित बर्फबारी को लेकर उत्साह देखा जा रहा है, क्योंकि बर्फबारी से सैलानियों की आवाजाही बढ़ने की उम्मीद है।

