Weather update: उच्च पर्वतीय इलाकों में बारिश व बर्फबारी के आसार, 2 दिन कोहरे का अलर्ट
punjabkesari.in Sunday, Dec 07, 2025 - 07:29 PM (IST)
शिमला (संतोष): राज्य के उच्च पर्वतीय इलाकों में सोमवार को हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावनाएं जताई गई हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार उच्च पर्वतीय क्षेत्रों और चम्बा, कांगड़ा, कुल्लू जिलों के ऊपरी इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावनाएं हैं, जबकि सोमवार व मंगलवार को 2 दिनों के भीतर बिलासपुर के भाखड़ा बांध जलाशय क्षेत्र और मंडी जिला के बल्ह घाटी के कुछ हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने का यैलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 10 से 13 दिसम्बर तक मौसम पूरी तरह से साफ व शुष्क बना रहेगा।
दिन में धूप खिलने के बावजूद भी कई इलाकों में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। खासतौर पर जनजातीय इलाकों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे माइनस में चला हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी की संभावना ने लोगों में उम्मीद जगा दी है। प्रदेश में बीते एक माह से सूखा पड़ा है और मौसम में किसी बड़े बदलाव का इंतजार हो रहा है। बारिश-बर्फबारी के इंतजार में बैठे किसानों व बागवानों के लिए बारिश व बर्फबारी होने का संकेत अहम माना जा रहा है क्योंकि लंबे सूखे से फसलों पर बुरा असर पड़ने लगा है।
रविवार को कई शहरों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया, जबकि ऊंचे क्षेत्रों में तापमान शून्य के आसपास पहुंच गया। प्रदेश में सबसे कम तापमान लाहौल-स्पीति जिला के कुकुमसेरी में माइनस 5.9 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया, जबकि ताबो का तापमान माइनस 2.7 डिग्री रहा। लाहौल-स्पीति के बाद सबसे अधिक सर्दी का असर किन्नौर जिला के कल्पा में रहा, जहां न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री सैल्सियस रहा।

