Weather update: पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी की संभावना, दो जिलाें में कोहरे का अलर्ट
punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 08:59 PM (IST)
शिमला (संतोष): राज्य के उच्च पर्वतीय इलाकों में रविवार को हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावनाएं जताई गई है। इस दौरान चम्बा, कांगड़ा, कुल्लू जिलों के ऊपरी इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश व बर्फबारी हो सकती है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार 8 से 12 दिसम्बर तक मौसम फिर से साफ रहेगा, लेकिन अगले दो दिनों तक राज्य के मैदानी इलाकों में अनेक स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने का यैलो अलर्ट जारी किया गया है
शनिवार को बिलासपुर में कोहरे के कारण दृश्यता केवल 100 मीटर दर्ज की गई, जबकि मंडी में भी कोहरे का असर देखने को मिला। शिमला व आसपास के इलाकों में शनिवार को बादल छाए रहे। जानकारी के अनुसार राज्य में ठंड का कहर लगातार बढ़ रहा है, जिसने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। हिल स्टेशन मनाली में इस सीजन की अब तक की सबसे सर्द रात दर्ज की गई, जहां न्यूनतम तापमान गिरकर 1.1 डिग्री सैल्सियस पर पहुंच गया। जनजातीय जिलों लाहौल-स्पीति और किन्नौर में न्यूनतम तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे बना हुआ है और प्राकृतिक जलस्रोत जम गए हैं।
कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान माइनस 5.6 डिग्री, ताबो में माइनस 4.4 डिग्री और किन्नौर के कल्पा में माइनस 0.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जबकि केलांग में भी माइनस में तापमान चला हुआ है। प्रदेश में पिछले एक माह से बारिश न होने का सीधा प्रभाव खेती-बाड़ी पर पड़ रहा है और गेहूं सहित अन्य फसलों की बिजाई प्रभावित हुई है। कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि यदि मौसम इसी तरह सूखा रहा तो फसलों के विकास और उत्पादन पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है।

