Shimla: 22 से 25 मार्च तक साफ रहेगा मौसम
punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 09:53 PM (IST)

शिमला (संतोष): बुधवार को हल्की-फुल्की वर्षा की जताई गई संभावनाओं के बीच सुंदरनगर में 2, कल्पा में 1.2 मिलीमीटर वर्षा हुई, जबकि मंडी में बूंदाबांदी हुई है। राजधानी शिमला में आसमान पर बादलों ने डेरा डाले रखा और हल्की धूप खिली। राज्य में पिछले 24 घंटों में मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहा और न्यूनतम तापमान केलांग में माइनस 5.8, ताबो में माइनस 5.1, कुकुमसेरी में माइनस 2.6 डिग्री रहा जबकि शिमला में 9.8, धर्मशाला में 5.2, पालमपुर में 9, सोलन में 9.3 डिग्री रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार व शुक्रवार को उच्च पर्वतीय इलाकों में एक-दो जगहों पर हल्की बारिश व बर्फबारी हो सकती है जबकि मैदानी व मध्य इलाके शुष्क रहेंगे। 22 से 25 मार्च तक राज्य में सभी क्षेत्रों में मौसम पूरी तरह से साफ बना रहेगा। राज्य में मार्च माह में अभी तक सामान्य से 11 प्रतिशत अधिक वर्षा व बर्फबारी हुई है।