Shimla: मंगलवार को साफ रहेगा मौसम, बुधवार से उच्च पर्वतीय इलाकों में वर्षा व हिमपात की संभावना
punjabkesari.in Monday, Mar 17, 2025 - 09:30 PM (IST)

शिमला (संतोष): राज्य के उच्च पर्वतीय इलाकों में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश की जताई गई आशंका के बीच में चम्बा व डल्हौजी में बारिश हुई है। इसके अलावा राजधानी शिमला सहित मध्य व मैदानी इलाकों में हल्के बादलों के साथ धूप खिली। मौसम विभाग के अनुसार 19, 20 व 21 मार्च को राज्य के उच्च पर्वतीय इलाकों में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा व हिमपात हो सकता है, जबकि मध्य व मैदानी इलाके शुष्क व साफ रहेंगे, वहीं 22 व 23 मार्च को समूचे राज्य में मौसम साफ बना रहेगा।
राज्य में पिछले 24 घंटों में उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी व अन्य कई जगहों पर बारिश हुई है। कल्पा में 17.9, सांगला में 8.6, गोंदला में 1 सैंटीमीटर ताजा हिमपात हुआ, जबकि भावानगर में 21.6, बग्गी में 19.5, संधोल में 19, बिजाही में 12, सुन्नी में 12, भुंतर में 11.9, सेओबाग में 11.2, कुफरी में 11, बंजार में 10.4, ठियोग में 10, जोत में 9.8, करसोग में 9.1, शिमला व कटौला में 6.1-6.1 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है।