Weather Update: मंगलवार को 10 जिलों में बाढ़ का यैलो अलर्ट
punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 10:01 PM (IST)

शिमला (संतोष): सोमवार को ऑरैंज अलर्ट के बीच में राजधानी शिमला में पिछले लंबे समय के बाद धूप खिली, जिससे लोगों ने राहत पाई, लेकिन कांगड़ा व बिलासपुर सहित एक-दो जगहों पर बारिश हुई है। कांगड़ा में सबसे अधिक 12, बिलासपुर में 1, हमीरपुर में 0.5, ताबो में 0.5 मिलीमीटर वर्षा हुई।
अधिकतम तापमान ऊना में 35.6 डिग्री, जबकि शिमला में 26.4 डिग्री रहा है। मौसम विभाग की माने तो मंगलवार को लाहौल स्पीति व किन्नौर जिलों को छोड़कर अन्य 10 जिलों बाढ़ आने का यैलो अलर्ट जारी किया गया है जबकि आगामी तीन दिन यैलो अलर्ट रहेगा और 11 जुलाई से कोई अलर्ट नहीं रहेगा। यानी आगामी दिनों में मौसम के थोड़ा नरम रहने की उम्मीद है।