Weather Update: शुष्क मौसम बढ़ा रहा लोगों की परेशानी, इस जिला में घने कोहरे का अलर्ट

punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 06:33 PM (IST)

शिमला (संतोष): राज्य में शुष्क ठंड अब लोगों की परेशानी बढ़ाने लगी है। जहां जनजातीय इलाकों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे माइनस में चला हुआ है, वहीं मैदानी व मध्य इलाकों का मौसम पूरी तरह से शुष्क बना हुआ है। राज्य में नवम्बर का महीना लगभग पूरी तरह शुष्क बीता है और इस माह बारिश व बर्फबारी के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं, क्योंकि मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 1 दिसम्बर तक मौसम पूरी तरह से साफ व शुष्क बना रहेगा।

हालांकि 2 दिनों के लिए बिलासपुर के भाखड़ा बांध जलाशय क्षेत्र में घना कोहरा छाए रहने का यैलो अलर्ट जारी अवश्य किया गया है। लाहौल-स्पीति और किन्नौर जैसे जनजातीय जिलों में न्यूनतम तापमान लगातार शून्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है। इसके चलते वहां जल स्रोत जम गए हैं। यह लगातार शुष्क मौसम ही है कि नवम्बर महीने में सामान्य से 92 प्रतिशत कम वर्षा दर्ज की गई है।

राज्य के निचले क्षेत्रों में मंगलवार को सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता में कमी आई। मैदानी क्षेत्रों में सुबह के समय छाए कोहरे के कारण बिलासपुर, मंडी और सुंदरनगर में दृश्यता कम दर्ज की गई। बिलासपुर में दृश्यता 100 मीटर, मंडी में 300 मीटर और सुंदरनगर में 500 मीटर रिकॉर्ड की गई।

इस शुष्क मौसम के कारण किसानों और बागवानों की चिंताएं बढ़ गई हैं, क्योंकि नवम्बर का महीना लगभग वर्षाहीन रहा है और अगले एक सप्ताह तक भी बारिश-बर्फबारी के कोई आसार नहीं हैं। घंटों में राज्य में अधिकतम तापमान में सामान्य रूप से माइनस 0.4 डिग्री की गिरावट देखी गई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News