Weather Update: 3 दिन साफ, 29 से फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2025 - 09:34 PM (IST)

शिमला (संतोष): आजकल मौसम के अजब-गजब ढंग हो गए हैं। दिन में धूप खिलने से ऊना प्रदेश में सबसे अधिक गर्म हो जाता है, वहीं रात्रि में यहां का न्यूनतम तापमान शिमला से भी नीचे पहुंच जाता है। यानी ऊना की रातें शिमला से भी सर्द हो गई हैं। ऊना, बिलासपुर, मंडी, हमीरपुर, चम्बा व बरठी में शीतलहर चली है और आगामी 2 दिन मैदानी इलाकों में शीतलहर चलने का यैलो अलर्ट जारी किया गया है।

हालांकि 29 जनवरी से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे 29 से 31 जनवरी तक मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में एक-दो स्थानों पर हल्की बर्फबारी व बारिश होने की संभावनाएं हैं, जबकि मैदानी इलाके शुष्क रहेंगे। 26 से 28 जनवरी तक प्रदेश के सभी भागों में मौसम साफ व शुष्क बना रहेगा।

शनिवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में धूप खिली और ऊना में अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री, जबकि राजधानी शिमला में 17.4 डिग्री रहा है। न्यूनतम तापमान ताबो में माइनस 11.7 डिग्री, कुकुमसेरी में माइनस 10.2, केलांग में माइनस 9.5 और कल्पा में माइनस 0.9 डिग्री रहा है। राजधानी शिमला में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री रहा, जबकि ऊना में 2.2 डिग्री रहा है। इसके अलावा पालमपुर में 3.5, धर्मशाला में 5.2 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News