Weather Update: शनिवार से मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में होगी हल्की बर्फबारी व वर्षा
punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2025 - 09:51 PM (IST)
शिमला (संतोष): राज्य में आज से तीन दिन तक मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में हल्की बर्फबारी व बारिश होगी जबकि मैदानी इलाके शुष्क रहेंगे, वहीं 21 से मौसम करवट बदलेगा और 21 व 22 जनवरी को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी व वर्षा जबकि 23 जनवरी को अनेक स्थानों पर अलग-अलग स्थानों पर तूफान और बिजली गिरने के यैलो अलर्ट के बीच में हल्के से मध्यम बर्फबारी व वर्षा होगी। ऐसे में लोगों सहित पर्यटकों को 26 जनवरी से पहले एक बार फिर बर्फबारी देखने को मिल सकती है।
हालांकि शुक्रवार सुबह से ही प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में धूप खिली जिससे अधिकतम तापमान में उछाल आया है लेकिन ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी व बारिश होने से ठिठुरन बढ़ गई है। शुक्रवार को ऊना में अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री रहा जबकि राजधानी शिमला में तापमान 16.4 डिग्री रहा जबकि न्यूनतम तापमान ताबो में माइनस 13.5, कुकुमसेरी में माइनस 12.2 डिग्री रहा। इसके अलावा भुंतर, कल्पा, मनाली, नारकंडा, भरमौर, रिकांगपिओ, सेऊबाग व बजौरा में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे माइनस में बना रहा।
राज्य में पिछले 24 घंटों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी व वर्षा हुई है जिसमें कोठी में 24, मनाली में 14.8, गोंदला में 11, मूरंग में 10, जोत में 7, कल्पा में 6.7, खदराला में 4, पूह में 4.5, सांगला में 4.2, केलांग व छतराड़ी में 4-4, कुफरी में 2.4 सैंटीमीटर बर्फबारी हुई जबकि भरमौर में 10, सेऊबाग में 8.2, जोगिंद्रनगर में 8, भुंतर में 7.1, सलूणी में 6.3, गोहर में 6, बजौरा में 5.5, रोहड़ू व धर्मशाला में 5, पालमपुर में 4.2, घुमारवीं व पंडोह में 4-4, भावानगर में 3.8, कसौली में 3 मिलीमीटर वर्षा हुई है। ऊना, हमीरपुर व मंडी में कड़ाके की ठंड रही जबकि ऊना व हमीरपुर में भीषण व बरठीं व कांगड़ा में शीतलहर चली। बिलासपुर में जमीनी पाला पड़ा।