Weather Update: प्रदेश में बारिश व बिजली गिरने का यैलो अलर्ट
punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 09:18 PM (IST)
शिमला (संतोष): उच्च पर्वतीय इलाकों में एक-दो स्थानों पर हल्की बर्फबारी के जताए गए अंदेशे के बीच में हंसा में 2.5 और काजा में 0.8 सैंटीमीटर ताजा हिमपात रिकार्ड किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार व गुरुवार को दो दिन मौसम करवट बदलेगा और बुधवार मध्यरात्रि से गुरुवार मध्यरात्रि तक अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने के यैलो अलर्ट के बीच में मध्य इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश व बर्फबारी व उच्च पर्वतीय स्थानों में कुछ स्थानों पर बर्फबारी होने का पूर्वानुमान जताया गया है।
ऐसे में खासतौर पर पर्यटन स्थलों में एक बार फिर लोगों को बर्फबारी का नजारा देखने को मिल सकता है। हालांकि 24 से 27 जनवरी तक मौसम पूरी तरह से साफ व शुष्क बना रहेगा, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से दो दिन बर्फबारी व वर्षा का दौर रहेगा। बर्फबरी व बारिश से 23 जनवरी को कुछ स्थानों पर शीत दिवस रहने का यैलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 24 व 25 जनवरी को अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने का भी यैलो अलर्ट जारी किया गया है।
मंगलवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आसमान पर बादल छाए रहे और ऊना में अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री, शिमला में 13.8 डिग्री रहा, जबकि न्यूनतम तापमान कुकुमसेरी में माइनस 5.6, ताबो में माइनस 4.3, केलांग में माइनस 3.2 डिग्री रिकार्ड किया गया है। राज्य के अन्य स्थानों में न्यूनतम तापमान शून्य से ऊपर चला हुआ है।
इस माह सामान्य से 71 प्रतिशत कम बरसे बादल
इस वर्ष जनवरी माह में अब तक बहुत कम बारिश-बर्फबारी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार 1 से 21 जनवरी तक प्रदेश में 14.8 मिलीमीटर बारिश हुई है, जबकि इस अवधि में 50.3 मिलीमीटर सामान्य वर्षा होती है। ऐसे में इस बार सामान्य से 71 प्रतिशत कम बादल बरसे हैं, जिससे सेबों के चिलिंग ऑवर भी पूरे नहीं होंगे और किसान-बागवानों की चिंता बढ़ गई है।