Weather Update: 22 व 23 जनवरी को फिर बिगड़ेगा मौसम
punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2025 - 09:38 PM (IST)
शिमला (संतोष): हल्की-फुल्की बर्फबारी व बारिश के पूर्वानुमान के बीच में लाहौल-स्पीति के गोंदला में बर्फ के फाहे गिरे, जबकि मंडी में हल्का कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग की मानें तो सोमवार व मंगलवार को उच्च पर्वतीय इलाकों में एक-दो स्थानों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है, जबकि मध्य व मैदानी इलाके शुष्क रहेंगे, लेकिन 22 से एक बार फिर मौसम बदलेगा और 22 व 23 जनवरी को बर्फबारी व बारिश होने के आसार बने हुए हैं। 24 जनवरी से मौसम फिर से साफ रहेगा, लेकिन 23 जनवरी को कुछ स्थानों पर शीत दिवस रहने की संभावना है और इसके लिए यैलो अलर्ट जारी किया गया है।
रविवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में आसमान पर हल्के बादलों के साथ धूप खिली और धौलाकुआं में अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री, ऊना में 21.2 और राजधानी शिमला में 16.4 डिग्री रहा, जबकि न्यूनतम तापमान में उछाल आया है। ताबो में न्यूनतम तापमान माइनस 5.4, कुकुमसेरी में माइनस 5.3 और केलांग में माइनस 4 डिग्री रहा, जबकि अन्य जगहों पर तापमान शून्य से ऊपर चढ़ गया है।