Shimla: 6 वर्ष में भी नहीं बनी TGT वरिष्ठता सूची, न मिल रही प्रमोशन, न तय हो रही वरिष्ठता
punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 05:48 PM (IST)
शिमला (ब्यूरो): प्रदेश में वर्ष 2019 से 2025 के बीच टीजीटी बने शिक्षकों की अब तक वरिष्ठता क्रमांक के अभाव में प्रमोशन प्रक्रिया शुरू भी नहीं हो पाई है। बैचवाइज, कमीशन आधार पर तथा जेबीटी, सीएंड वी प्रमोशन से नियुक्त टीजीटी शिक्षक पिछले छह वर्षों से वरिष्ठता सूची में नाम शामिल होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। वरिष्ठता क्रमांक न होने से ये शिक्षक हैडमास्टर और प्रवक्ता, दोनों ही पदों पर पदोन्नति के लिए आवेदन तक नहीं कर पा रहे। खासकर कॉमर्स और अर्थशास्त्र विषयों में अगले वर्ष होने वाली पदोन्नतियां वरिष्ठता नम्बर उपलब्ध न होने के कारण बाधित हो रही हैं, क्योंकि प्रमोशन आवेदन के लिए वरिष्ठता क्रमांक अनिवार्य है। राजकीय टीजीटी कला संघ ने इस मामले में स्कूल शिक्षा निदेशक आशीष कोहली से अविलंब हस्तक्षेप की मांग की है।
संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कौशल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय बरवाल, महिला विंग अध्यक्ष रीता बाल्याणी, प्रदेश महासचिव विजय हीर, जोन उपाध्यक्ष खुशहाल पठानिया, देश राज कालिया, रोशन लाल, विजेश अत्री, कैशियर सुभाष भारती, संयुक्त सचिव रामपाल सौंखला व जिलाध्यक्ष संजय वर्मा का कहना है कि शिक्षक 6 वर्षों से वरिष्ठता सूची और 2 वर्षों से हैडमास्टर पदोन्नति सूची की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि हाल ही में प्रस्तावित प्रवक्ता पदोन्नति भी विभाग द्वारा डिमोशन के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने के बाद रोक दी गई है, जबकि पात्र शिक्षक रिक्त पदों पर प्रमोशन की प्रतीक्षा बनाए हुए हैं। प्रवक्ता से प्रिंसीपल पदोन्नति के बाद प्रवक्ता कैडर में पर्याप्त रिक्त पद उपलब्ध होंगे, जिससे टीजीटी से प्रवक्ता पदोन्नति हो सकेगी। संघ ने विभाग से शीघ्र वरिष्ठता सूची जारी करने तथा लंबित पदोन्नतियों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने की मांग की है।

