प्रदेश में कोरोना के आए 21 पॉजिटिव केस

punjabkesari.in Friday, Jun 03, 2022 - 09:32 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): प्रदेश में कोरोना के 21 नए पॉजिटिव मामले आए हैं। संक्रमितों में चम्बा 1, हमीरपुर 2, कांगड़ा 7, लाहौल-स्पीति 1, मंडी 1, शिमला 6, सोलन 2 व ऊना का 1 मरीज शामिल है। अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 285100 पहुंच गया है। वर्तमान में 69 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है। वहीं अभी तक 280895 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हंै। एक दिन के अंदर 7 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अभी तक कुल 4650252 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हंै, जिसमें से 4365151 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। अभी तक कोरोना से 4117 लोगों की मौत हो चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News