Himachal: शिमला व सिरमौर में बाढ़ की चेतावनी, 26 से फिर सक्रिय होगा मानसून

punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2024 - 09:26 PM (IST)

शिमला (संतोष): राजधानी सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में शुक्रवार को धूप खिली रही और प्रदेश के कुछ इलाकों में ही हल्की वर्षा हुई। धर्मशाला में 10 व मनाली में 8 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जबकि पिछले 24 घंटों में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा हुई, जिसमें धर्मशाला में 11 व बैजनाथ में 10 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को जिला शिमला व सिरमौर में कुछ हिस्सों में फ्लैश फ्लड की चेतावनी जारी की गई है।

शनिवार व रविवार को मौसम कुछ हद तक साफ रहेगा, लेकिन 26 अगस्त से एक बार फिर मानसून सक्रिय होगा। 26 से 29 अगस्त तक कहीं-कहीं पर भारी बारिश का यैलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से मौसम कई जगहों पर साफ हो रहा है और मानसून धीमा पड़ गया है। धूप खिलने से लोग भी राहत की सांस ले रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News