Shimla: बैचवाइज भरे जाएंगे स्टाफ नर्सों के 28 पद, रोजगार कार्यालयों से मांगी सूची

punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2025 - 07:28 PM (IST)

शिमला (संतोष): राज्य में बैचवाइज आधार पर 28 स्टाफ नर्सों के पद भरे जाएंगे जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के रोजगार कार्यालयों से उम्मीदवारों के नाम मांगे हैं जो 22 जनवरी तक निदेशालय में देने होंगे। जनजातीय इलाकों के लिए इसकी तारीख 24 जनवरी रखी गई है। बैचवाइज भरे जाने वाले इन पदों में से 12 पद अनारक्षित हैं जिसका बैच दिसम्बर, 2011, अनारक्षित (ईडब्ल्यूएस) के 3 पदों के लिए दिसम्बर 2013, अनुसूचित जाति के 4 पदों के लिए जून, 2011, एससी (बीपीएल) के 1 पद के लिए दिसम्बर, 2016, एससी (डब्ल्यूएफएफ) के 1 पद के लिए दिसम्बर, 2017, ओबीसी के 5 पदों के लिए दिसम्बर, 2012, ओबीसी (बीपीएल) के 1 पद के लिए दिसम्बर, 2014 और अनुसूचित जनजाति के 1 पद के लिए दिसम्बर, 2015 तक के बैच को रखा गया है। इन पदों के लिए अनुसूचित और अनुसूचित जाति (ईडब्ल्यूएस) के बैच की लिस्ट में संशोधन किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News