Shimla: स्कूलों में छठी से अंग्रेजी मीडियम, बोर्ड को किताबें प्रिंट करने के निर्देश
punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 07:26 PM (IST)
शिमला (ब्यूरो): प्रदेश सरकार ने पहली से पांचवीं कक्षा तक अंग्रेजी मीडियम लागू करने के बाद अब छठी से भी अंग्रेजी मीडियम लागू करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। ऐसे में स्कूल शिक्षा निदेशक की ओर से स्कूल शिक्षा बोर्ड को छठीं की किताबें अंग्रेजी में प्रिंट करने को लेकर पत्र लिखा है। अगले सैशन से इसे लागू किया जाएगा। ऐसे में बोर्ड को समय पर इन किताबों को प्रिंट करवाने को कहा है, ताकि स्कूलों को अगला सैशन शुरू होने से पहले किताबें उपलब्ध करवाई जा सकें।

