Shimla: स्कूलों में 6 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों को भी मिलेगा पहली कक्षा में दाखिला
punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2024 - 08:59 PM (IST)
शिमला (प्रीति): प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 6 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों को भी पहली कक्षा में दाखिला मिलेगा। स्कूल प्रशासन इसके लिए इंकार नहीं कर सकते। प्रदेश भर से लगातार आ रही ऐसी शिकायतों के बाद प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने इस संंबंध में सभी जिला उपनिदेशकों व स्कूलों को आदेश जारी किए हैं। विभाग को मिली शिकायतों में अभिभावकों का कहना है कि उनके बच्चों को एक ही कक्षा में दो साल लगाने पड़ रहे है, जिससे उनके बच्चे का साल बर्बाद हो रहा है।
अभिभावकों का कहना है कि मामले पर स्कूल प्रशासन यह बोलते किनारा कर रहे हैं कि उनके पास विभाग की ओर से कोई लिखित आदेश नहीं है। ऐसे में दाखिले में कोई छूट न देते हुए बच्चों को छह वर्ष में ही पहली कक्षा में दाखिला दिया जा रहा है। ऐसे में अब प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि कोर्ट के आदेशानुसार ही स्कूलों को पहली कक्षा में बच्चों को दाखिला देना होगा। यानि 6 वर्ष से कम आयु होने पर भी बच्चे को पहली कक्षा में दाखिला मिलेगा।
किसी भी बच्चे को एक ही कक्षा में दो साल नहीं लगाने पड़ेंगे। विभाग ने जिला उपनिदेशकों को आगे स्कूलों तक इस बारे अवगत करवाने को भी कहा है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशक आशीष कोहली का कहना है कि 6 वर्ष से कम आयु वाले बच्चों को पहली कक्षा में दाखिला देने से कोई भी स्कूल इंकार नहीं कर सकता। इसके बाद भी यदि ऐसे मामले सामने आते हैं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।