स्कूल बैग के सैंपल फेल, अब दोबारा होंगे टैंडर

punjabkesari.in Monday, Jun 21, 2021 - 09:36 PM (IST)

शिमला (प्रीति): सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को नि:शुल्क बैग के लिए और इंतजार करना पड़ेगा। इस दौरान छह कंपनियों के बैग के सैंपल फेल हो गए हैं। ऐसे में अब स्कूल बैग के लिए दोबारा टैंडर किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग व खाद्य आपूर्ति निगम ने जिन सात कंपनियों के सैंपल दिल्ली की लैब में जांच के लिए भेजे थे उनमें से छह कंपनियों के सैंपल फेल हो गए हैं। हालांकि एक कंपनी के सैंपल को अप्रूव किया गया है। टैंडर में बड़ी कंपनियों द्वारा हिस्सा न लेने की वजह से विभाग के सामने यह परेशानी खड़ी हो गई है। अब जब नियमों के तहत 3 कंपनियों के सैंपल पास नहीं हुए हैं तो विभाग ने टैंडर को रद्द कर दिया है। शिक्षा विभाग अब दूसरी बार बैग को लेकर टैंडर प्रक्रिया करेगा। ऐसे में अढ़ाई लाख छात्रों को बैग के लिए अब सितम्बर तक का इंतजार करना पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020-21 के शैक्षणिक सत्र के छात्रों को अभी तक सरकार बैग नहीं दे पाई है जबकि पहली, तीसरी, छठी व नौवीं कक्षा के छात्रों को साइज के हिसाब से स्कूल बैग देने की योजना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News