Shimla: डिपुओं में अनब्लॉक हुए राशन कार्ड धारकों को मिलेगा 2 माह का कोटा
punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 04:20 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_16_20_007680967rationdepot.jpg)
शिमला (राजेश): सस्ते राशन के डिपुओं मेें अनब्लॉक हुए राशन कार्ड धारकों को डबल कोटा दिया जाएगा। ई-केवाईसी न करवाने वाले उपभोक्ताओं के विभाग ने राशन कार्ड ब्लॉक कर दिए थे। ऐसे में उपभोक्ताओं को जनवरी माह में राशन नहीं मिला पाया था। इसके देखते हुए प्रदेश सरकार ने ई-केवाईसी करने पर ऐसे उपभोक्ताओं को फरवरी में दो महीने का कोटा एक साथ देने का फैसला लिया है जिसके तहत उपभोक्ताओं को अब ई-केवाईसी होने पर फरवरी में राशन का डबल कोटा दिया जाएगा।
ई-केवाईसी न करने पर प्रदेश में 2,91,162 राशन कार्डों को ब्लॉक किया गया था। ऐसे में इन उपभोक्ताओं को राशन नहीं मिला था लेकिन विभाग की सख्ती पर ई-केवाईसी होने के बाद अब 1,59,614 राशन कार्ड अनब्लॉक हो गए हैं। ऐसे में इन राशन कार्डों में दर्ज 7,30,323 लाभार्थियों को इस महीने राशन का डबल कोटा मिलेगा। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग अधिकारियों का कहना है कि ई-केवाईसी करने पर जिन उपभोक्ताओं के राशन कार्ड अनब्लॉक हो गए हैं, उन्हें इस महीने राशन का डबल कोटा दिया जाएगा। विभाग ने एक बार फिर उपभोक्ताओं से ई-केवाईसी करवाने की अपील की है।
डिपो संचालक बोले विभाग ने निर्णय तो लिया लेकिन मशीनों पर नहीं आया अभी ऑप्शन
उधर इस बारे में प्रदेश डिपो संचालक समिति के प्रदेशाध्यक्ष अशोक कवि ने कहा कि विभाग ने अनब्लॉक हुए राशन कार्ड धारकों को जनवरी का कोटा भी फरवरी में देने को कहा है लेकिन मशीनों में बैकलॉग का राशन देने का ऑप्शन नहीं आ रहा है। ऐसे मेें विभागीय अधिकारियों से उन्होंने मांग की है कि मशीनों में अनब्लॉक हुए राशन कार्ड धारकों के लिए मशीनों में ऑप्शन डाली जाए ताकि उन्हें राशन देने में आसानी हो।