Weather Updates: शिमला-धर्मशाला में खूब बरसे मेघ, 22 से धीमा पड़ेगा मानसून

punjabkesari.in Sunday, Aug 18, 2024 - 09:25 PM (IST)

शिमला (संतोष): यैलो अलर्ट के बीच रविवार को राजधानी शिमला, धर्मशाला व बरठीं में खूब वर्षा हुई, जबकि कुछ क्षेत्रों में हल्की, वहीं प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में वर्षा नहीं हुई है। बरठीं में सर्वाधिक 40.5, धर्मशाला में 27 व शिमला में 10 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जबकि पिछले 24 घंटों में राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई, जिसमें खदराला में सबसे अधिक 26.6, घमरूर में 24, कसौली में 12 मिलीमीटर वर्षा शुमार है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 21 अगस्त तक कहीं-कहीं भारी वर्षा का यैलो अलर्ट रहेगा, लेकिन 22 अगस्त से मानसून धीमा पड़ सकता है और 22, 23 व 24 अगस्त को किसी भी प्रकार का अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

बादल फटने व बाढ़ की 51 घटनाओं में 31 लोगों की हुई मौत
मानसून सीजन के दौरान 27 जून से 16 अगस्त के बीच बादल फटने और बाढ़ की 51 घटनाओं में 31 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 33 लोग लापता चल रहे हैं। राज्य में मानसून 27 जून को पहुंचा। लाहौल और स्पीति में ऐसी 22 घटनाएं हुईं, जो राज्य में सबसे अधिक हैं। जिला किन्नौर में 11, ऊना में 6, कुल्लू और मंडी में 3-3, सिरमौर में 2 और जिला चम्बा, हमीरपुर, शिमला और सोलन में 1-1 घटनाएं हुईं। 121 घर पूरी तरह या आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News