Weather Update: शीतलहर की चपेट में आया हिमाचल, ऊंचाई वाले इलाकों में हुई बर्फबारी

punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2024 - 09:08 PM (IST)

शिमला (संतोष): 2 माह से अधिक समय से चल रहा लंबा ड्राई स्पैल आखिरकार रविवार को यैलो अलर्ट के बीच में टूट गया है। राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फ के फाहे गिरे। चोटियां बर्फ की चादर में लिपट गई हैं। बर्फ की आस में हिमाचल का रुख करने वाले पर्यटकों ने खूब अठखेलियां की, जबकि कारोबारियों, व्यापारियों व व्यवसायियों के चेहरे खिल उठे हैं। रविवार शाम को राजधानी शिमला के रिज, मालरोड, जाखू मंदिर, संजौली, कुफरी, ठियोग, चौपाल के सरांह आदि इलाकों में ताजा हिमपात हुआ है। जानकारी के अनुसार इस सीजन का रविवार को पहली दफा हिमपात हुआ है। प्रदेश के 5 जिलों लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, शिमला और सिरमौर के ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा हिमपात हुआ है। रोहतांग दर्रा, बारालाचा, कोकसर, सिस्सु, दारचा, जिस्पा, कुंजुम दर्रा सहित अटल टनल, रोहतांग आदि में ताजा हिमपात रिकार्ड किया गया है।

मौसम विभाग ने रविवार को प्रदेश के 8 जिलों कांगड़ा, सोलन, सिरमौर, ऊना, बिलासपुर, मंडी और हमीरपुर व शिमला में गरज के साथ बारिश होने का यैलो अलर्ट जारी किया था। प्रदेश के उच्च पर्वतीय स्थानों पर अनेक स्थानों, जबकि मध्य व निचले पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा व बर्फबारी के आसार जताए थे। यह क्रम आगामी 2 दिन बना रहेगा, हालांकि कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है, अपितु मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में सोमवार को कुछ स्थानों, जबकि मैदानी इलाकों में एक-2 स्थानों पर हल्की वर्षा व बर्फबारी की संभावनाएं जताई गई हैं। 10 दिसम्बर को मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा के आसार बने हुए हैं। 11 दिसम्बर से फिर से मौसम के साफ व शुष्क रहने की संभावनाएं हैं। इसके अलावा सोमवार व मंगलवार को भाखड़ा बांध, बल्ह घाटी के जलाशय क्षेत्रों में घना कोहरा छाए रहने का यैलो अलर्ट जारी किया गया है।

प्रदेश के कई इलाकों का न्यूनतम तापमान गिरना शुरू
राज्य में बदले मौसम के कारण समूचा प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ गया है। शनिवार रात्रि से ही मौसम में ठंडक आ गई थी और राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई इलाकों का न्यूनतम तापमान गिरना शुरू हो गया। ताबो में इस सीजन की सबसे सर्द रात रही और यहां न्यूनतम तापमान माइनस 13.1 डिग्री जा पहुंचा। इसके अलावा कुकुमसेरी में माइनस 6.9, रिकांगपिओ में माइनस 1, कल्पा में माइनस 3.3 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा है। केलांग व सुमदो का तापमान भी माइनस से नीचे चला हुआ है। राजधानी शिमला में न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री रहा और यह सीजन की सबसे ठंडी रात रही है। राजधानी शिमला सहित कुफरी, ठियोग आदि में हुए ताजा हिमपात और बर्फ के फाहे गिरने के बाद पर्यटकों ने खूब मस्ती की। सैलानियों ने स्नोमैन, स्नोबाल फाइट की और ताजा बर्फबारी का लुत्फ उठाया। राजधानी में पहली दफा बर्फ के फाहे गिरने और कुफरी, ठियोग, नारकंडा आदि में ताजा हिमपात होने से कारोबारियों व होटल व्यवसायियों में भी खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

अक्तूबर से अब तक सामान्य से 98 फीसदी कम हुई बारिश
प्रदेश में 2 अक्तूबर को मानसून विदा होने के बाद से सामान्य से 98 फीसदी बारिश कम हुई है। बीते दिनों प्रदेश की चोटियों पर हल्की बर्फबारी अवश्य हुई, लेकिन मैदानी इलाकों में प्रदेश में सूखे जैसे हालात बन गए हैं। पेयजल और बिजली परियोजनाएं भी इस कारण प्रभावित हो रही हैं। बिलासपुर, चम्बा, हमीरपुर, कुल्लू, सिरमौर व सोलन जिलों में मेघ नहीं बरसे, जबकि अन्य जिलों में भी नाममात्र ही बारिश हुई। आगामी दो दिनों में वर्षा व बर्फबारी के पूर्वानुमान से सूखा पूरी तरह से मिटने की उम्मीद है।

ठंडक भरे मौसम में पर्यटकों ने घूमने का उठाया लुत्फ, बर्फ के फाहे गिरे तो खुशी का नहीं रहा ठिकाना
पहाड़ों की रानी शिमला में रविवार को पर्यटकों की काफी चहल-पहल देखने को मिली। विभिन्न राज्यों से आए पर्यटकों ने शिमला पहुंचने पर यहां की खूबसूरत वादियों व ठंडक भरी फिजाओं के बीच घूमने का लुत्फ उठाया। रविवार को दोपहर के समय बादल छाने के कारण शिमला व आसपास के स्थानों पर मौसम काफी ठंडा हो गया। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के चलते पर्यटकों ने राजधानी का रुख किया। इस बीच यहां पहुंचे पर्यटकों में बर्फबारी की उम्मीद जग गई और शाम के समय बर्फ के फाहे गिरे तो पर्यटकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी के पूर्वानुमान के चलते रविवार को दोपहर के समय काफी संख्या में पर्यटकों ने शिमला व आसपास के स्थानों की ओर रुख किया। रविवार को मालरोड, रिज मैदान के अलावा जाखू, कुफरी आदि स्थानों पर पर्यटकों की आवाजाही अधिक देखने को मिली। इससे यहां पर रौनक बनी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News