Weather Update: शनिवार से करवट बदलेगा मौसम, 3 दिन होगी बारिश व बर्फबारी
punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2024 - 08:54 PM (IST)
मध्य व मैदानी भागों के 8 जिलों में गरज के साथ बारिश का यैलो अलर्ट
शिमला/मनाली (संतोष/सोनू): राज्य में करीब 2 माह से चल रहा ड्राई स्पैल टूट सकता है। शनिवार रात्रि से मौसम करवट बदलेगा, क्योंकि एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है, जिससे 8 दिसम्बर को प्रदेश के अधिकांश इलाकों में वर्षा व बर्फबारी होने का अनुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने पश्चिमी विक्षोभ और तेज पूर्वी हवाओं के प्रभाव से राज्य के मध्य व मैदानी भागों के 8 जिलों में गरज के साथ बारिश का यैलो अलर्ट जारी किया गया है। 8 व 9 दिसम्बर को राज्य में हल्की से मध्यम बारिश व बर्फबारी की संभावनाएं हैं और इन 2 दिनों में लाहौल-स्पीति, चम्बा, किन्नौर, कांगड़ा, शिमला व कुल्लू जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा व हिमपात और सोलन, सिरमौर, ऊना, बिलासपुर, मंडी व हमीरपुर जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है।
10 दिसम्बर को राज्य के मध्य पर्वतीय क्षेत्रों व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने का अनुमान है। 8 दिसम्बर को ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ वर्षा होने का यैलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 10 दिसम्बर को भाखड़ा बांध, बल्ह घाटी के जलाशय क्षेत्र के कुछ हिस्सों में सुबह और देर रात के दौरान घना कोहरा छाए रहने का भी यैलो अलर्ट जारी किया गया है। वर्षा व बर्फबारी होने से प्रदेश में तापमान में कमी आएगी, लेकिन 11 दिसम्बर से फिर से मौसम साफ व शुष्क बना रहेगा। राज्य में पिछले 24 घंटों में मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहा और बिलासपुर और मंडी में अलग-अलग स्थानों पर हल्का कोहरा छाया रहा।
मनाली-लेह मार्ग, बारालाचा दर्रा बंद
मनाली सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मनाली-लेह मार्ग बंद हो गया है। इस मार्ग पर अब गर्मियों में ही वाहनों की आवाजाही शुरू होगी। लेह के साथ-साथ अब जांस्कर मार्ग पर भी वाहनों के पहिए थम जाएंगे। लाहौल-स्पीति प्रशासन ने अधिसूचना जारी कर बारालाचा व शिंकुला दर्रा बन्द कर दिया है। शनिवार से कोई भी वाहन इन दर्रों को आर-पार नहीं कर सकेगा। डीसी एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लाहौल और स्पीति राहुल कुमार ने आदेश जारी करते हुए 7 दिसम्बर से अगले वर्ष गर्मियों तक दारचा-सरचू राष्ट्रीय राजमार्ग-03 और दारचा-शिंकुला सड़क पर यातायात पूर्णतया बंद कर दिया है।
डीसी ने बताया कि अत्यधिक ठंड पड़ने से बारालाचा टॉप और शिंकुला टॉप दर्रे पर सड़क पर काली बर्फ जमने की घटनाएं स्पष्ट रूप से देखी जा रही हैं। इस कारण से आपदा की घटनाओं की रोकने और यात्रियों के फंसने की स्थिति से बचाने के लिए इन सड़कों पर यातायात प्रतिबंधित किया गया हैै। उन्होंने बताया कि इन आदेशों का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा 51 के प्रावधान लागू होंगे। जिसमें 1 वर्ष तक का कारावास या जुर्माना या दोनों का प्रावधान है।