Shimla: पंजाब से गुजरने वाली हिमाचल की 600 बसों को लेकर सरकार चिंतित : अग्निहोत्री
punjabkesari.in Saturday, Mar 22, 2025 - 05:44 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि पंजाब में हिमाचल प्रदेश की बसों को नुक्सान पहुंचाए जाने से सरकार चिंतित है। उन्होंने कहा कि इस समय पड़ोसी राज्य से प्रदेश की 600 बसें विभिन्न रूटों पर चलती है, ऐसे में एचआरटीसी की बसों को निशाना बनाए जाने से प्रदेश सरकार को कोई निर्णय लेना पड़ेगा। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने यह बात विधानसभा में अपना वक्तव्य देते हुए कही। उन्होंने कहा कि अमृतसर में बीती रात एचआरटीसी की खड़ी 4 बसों को नुक्सान पहुंचाने के अलावा विवादित पोस्टर भी लगाए गए हैं। इस सिलसिले में पुलिस में एफआईआर को भी दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री व डीजीपी स्तर पर बातचीत करने के बावजूद स्थिति सामान्य नहीं हो पाई है।