Shimla: 16 फरवरी को होगी प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक, बनेगा ड्राफ्ट
punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2025 - 07:22 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_19_22_154383735meeting1.jpg)
शिमला (प्रीति): राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने पहली से 12वीं कक्षा के लिए बनने वाले एक निदेशालय को लेकर जिला कार्यकारिणी से सुझाव मांगे हैं। इसके लिए संघ की स्टेट लेवल की बैठक 16 फरवरी को रखी गई है। बैठक में जिलों से आए सुझावों को लेकर ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा। इसमें शिक्षक अपने सुझाव देंगे, जिस पर सरकार अमल करेगी। इस दौरान शिक्षक हैड टीचर व सैंट्रल हैड टीचर की शक्तियां यथावत रखने का सुझाव देंगे, ताकि नया निदेशालय बनने से उनकी शक्तियां प्रभावित न हों। शिक्षक नए निदेशालय बनने का विरोध जता रहे हैं।
इसको देखते हुए सरकार ने शिक्षकों से मामले पर सुझाव मांगे हैं। मामले पर हाल ही में बैठक भी आयोजित की गई थी। इस दौरान शिक्षक प्राथमिक स्कूलों की कार्यप्रणाली यथावत रखने की मांग कर रहे हैं। गौर हो कि प्रदेश सरकार राज्य में एक निदेशालय बनाने जा रही है। बताया जा रहा है कि इसमें 4 विंग होंगे। हालांकि इस निदेशालय का निदेशक प्रशासनिक अधिकारी होगा।
इस साल कम संख्या वाले प्राथमिक स्कूल नहीं होंगे बंद
बीते दिनों प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में शिक्षा सचिव ने कहा है कि इस साल सरकार कम संख्या वाले प्राथमिक स्कूलों को बंद नहीं करेगी। प्राथमिक स्कूलों को बंद न करने की मांग कर रहे शिक्षकों को सरकार की ओर से यह आश्वासन मिला है। शिक्षकों का कहना है कि बैठक में शिक्षा सचिव ने उन्हें यह आश्वासन दिया और कहा कि इस वर्ष कम संख्या वाले हाई व सीनियर सैकेंडरी स्कूलों को मर्ज करना बंद किया जा सकता है।