Shimla: स्नातकोत्तर कोर्सिज की परीक्षाओं के परिणाम घोषित
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 09:57 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने बुधवार को भी कई स्नातकोत्तर कोर्सिज की परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए। इसके तहत एमए आर्केलॉजी एंड अन्सिएंट हिस्ट्री प्रथम व तृतीय सैमेस्टर का परिणाम 100 प्रतिशत रहा, जबकि एम.ए. इतिहास प्रथम सैमेस्टर का परीक्षा परिणाम 97.81 प्रतिशत, तृतीय सैमेस्टर का परिणाम 95.16 प्रतिशत, द्वितीय सैमेस्टर रि-अपेयर परीक्षा का परिणाम 94.08 प्रतिशत, चतुर्थ सैमेस्टर रि-अपेयर परीक्षा का परिणाम 91.26 प्रतिशत, एमए समाज शास्त्र प्रथम सैमेस्टर का परीक्षा परिणाम 98.51 प्रतिशत, तृतीय सैमेस्टर का परीक्षा परिणाम 89.41 प्रतिशत, एमए लोक प्रशासन प्रथम सैमेस्टर का परीक्षा परिणाम 96.72 प्रतिशत और तृतीय सैमेस्टर का परीक्षा परिणाम 98.29 प्रतिशत रहा। इसके अलावा एमएससी फोरैंसिक साइंस प्रथम व तृतीय सैमेस्टर के अलावा एमएसस एनवायरनमैंट साइंस का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने बताया कि विद्यार्थी अपने परीक्षा परिणाम अपनी लॉगइन आईडी के माध्यम से देख सकते हैं।