Shimla: महिला पुलिस थाना में आए फरियादी पुलिस कांस्टेबल से महिला अधिकारी व ड्राइवर ने की मारपीट

punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 10:29 PM (IST)

शिमला (संतोष): महिला पुलिस थाना में अपनी फरियाद लेकर आए एक पुलिस कांस्टेबल के साथ महिला अधिकारी और ड्राइवर होमगार्ड द्वारा मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। यह मामला पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बना हुआ है और अब सबकी नजरें जांच की दिशा और आगामी कार्रवाई पर टिकी हैं। मामला राजधानी शिमला में महिला पुलिस स्टेशन से जुड़ा है। यहां घरेलू हिंसा के मामले में शिकायत लेकर पहुंचे एक पुलिस कांस्टेबल की कथित तौर पर महिला अधिकारी और उसकी सरकारी गाड़ी के ड्राइवर जो कि होमगार्ड का जवान है, ने पिटाई कर दी। कांस्टेबल ने आरोप लगाया है कि महिला अधिकारी ने उसे थप्पड़ मारे और ड्राइवर ने भी उसके साथ मारपीट की। बताया जाता है कि इनमें बहसबाजी हुई, जो मारपीट तक जा पहुंची।

जानकारी के मुताबिक घटना 17 सितम्बर की रात की है। पीड़ित कांस्टेबल अपने घरेलू मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंचा था। आरोप है कि उसे करीब 2 घंटे तक थाने में बैठाकर रखा गया और जब उसने पूछा कि उसकी शिकायत क्यों दर्ज नहीं की जा रही तो महिला अधिकारी का ड्राइवर आया और उसे कॉलर से पकड़ कर थाने की निचली मंजिल में ले गया। वहां महिला अधिकारी भी पहुंच गई और उस पर थप्पड़ों की बरसात कर दी। इस दौरान ड्राइवर ने भी उसे पीटा।

पीड़ित कांस्टेबल शिमला पुलिस लाइन कैथू में तैनात है। आरोप है कि इस मारपीट में उसके दाहिने कान, बाएं हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं। घटना के अगले दिन 18 सितम्बर को उसने बालूगंज थाने में शिकायत दी, जहां से उसे न्यू शिमला थाना भेजा गया, वहां उसने 2 पन्नों की लिखित शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद उसका मैडीकल परीक्षण डीडीयू अस्पताल में किया गया।

एएसपी शिमला नवदीप सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। पीड़ित का मैडीकल करवाया गया है और रिपोर्ट का इंतजार है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी तथ्यों की जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ निष्पक्ष कार्रवाई होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News