Shimla: मौत मामले में कोताही बरतने वालों के खिलाफ करेंगे कड़ी कार्रवाई : कर्नल शांडिल
punjabkesari.in Tuesday, Sep 03, 2024 - 06:57 PM (IST)
शिमला (भूपिन्द्र): विधानसभा में मंगलवार को प्रश्नकाल के बाद विधायक केवल सिंह पठानिया ने कांगड़ा जिले में सांप के काटने के कारण तथा उचित उपचार नहीं मिलने के कारण हुई एक व्यक्ति की मौत का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि उनके करीबी आशीष पाधा को सांप ने काटा तथा उसे उपचार के लिए टांडा मैडीकल कालेज लाया गया लेकिन वहां पर उसे उचित उपचार नहीं मिला।
उन्होंने स्वयं अस्पताल के एमएस से बात की। लेकिन वहां पर उसे कहा गया कि बैड खाली नहीं है। अस्पताल में 92 वैंटीलेटर हैं। उनको फंग्शनल क्यों नहीं बनाया जा रहा है। इन्हें फंग्शनल बनाया जाए। उन्होंने कहा कि 2 दिन पूर्व ही उन्होंने यह मामला सदन में उठाया था तथा उन्हें आश्वासन दिया गया था लेकिन इस पर कोई भी कदम नहीं उठाया गया।
इस पर स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल ने कहा कि कोताही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने भी इसे गंभीर मामला बताते हुए कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। इससे पहले विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने प्रश्नकाल का समय बढ़ाने तथा बलबीर वर्मा ने संजौली में कानून व्यवस्था का मामला उठाया। विधानसभा अध्यक्ष ने बलबीर वर्मा को इस मामले को नियम 62 के तहत उठाने को कहा।