ईमानदार किराएदारों को राहत दे सकता है नगर निगम शिमला

punjabkesari.in Tuesday, Oct 16, 2018 - 10:06 AM (IST)

शिमला : ईमानदार किराएदारों को नगर निगम शिमला अब राहत देने के बारे में सोच रहा है। निगम के ईमानदार किराएदारों को राहत देने के लिए सोमवार को महापौर कुसुम सदरेट ने बैठक बुलाई। इस बैठक में उपमहापौर सहित भाजपा पार्षद मौजूद रहे तथा चर्चा की गई। बैठक में पार्षदों ने उच्च न्यायालय के आदेशों अनुसार किराया वृद्धि पर भी चर्चा की। पार्षदों का कहना है डिफाल्टर किराएदारों पर सख्त कारवाई होनी चाहिए, साथ ही एम.सी. की आय बढ़ाने के लिए किराया वृद्धि भी जरूरी है। पार्षदों ने ईमानदारी से निगम को किराया देने वाले किराएदारो के साथ अन्याय न होने की बात भी कही। बैठक में महापौर व पार्षदों ने मौजूदा समय में डिफाल्टर किराएदारों से एरियर की रिकवरी करना, संपत्ति को आगे सबलैट करने वालों और लीज रिन्यू न करने वाले डिफाल्टरों पर कारवाई करने की मांग की।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News