हिमाचल सरकार का बड़ा फैसला, न्यूनतम बस किराया 10 रुपए होगा, 9 से बदलेगा मौसम, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 11:00 PM (IST)

हिमाचल डैस्क: हिमाचल प्रदेश में न्यूनतम बस किराया अब 5 रुपए के स्थान पर 10 रुपए होगा। यानी यदि कोई यात्री बस में सफर करता है तो उसे 2 किलोमीटर तक न्यूनतम 10 रुपए देने होंगे। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए हीटवेव के अलर्ट के बीच में शनिवार को राज्य में तपिश बढ़ गई है और ऊना में अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री तक जा पहुंचा, जबकि राजधानी शिमला में भी खूब गर्माहट रही और 24.4 डिग्री तापमान ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
हिमाचल सरकार का बड़ा फैसला, न्यूनतम बस किराया 10 रुपए होगा
हिमाचल प्रदेश में न्यूनतम बस किराया अब 5 रुपए के स्थान पर 10 रुपए होगा। यानी यदि कोई यात्री बस में सफर करता है तो उसे 2 किलोमीटर तक न्यूनतम 10 रुपए देने होंगे।
Shimla: 9 से बदलेगा मौसम, गरज के साथ बिजली चमकने का रहेगा यैलो अलर्ट
मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए हीटवेव के अलर्ट के बीच में शनिवार को राज्य में तपिश बढ़ गई है और ऊना में अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री तक जा पहुंचा, जबकि राजधानी शिमला में भी खूब गर्माहट रही और 24.4 डिग्री तापमान ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए।
Shimla: 28 स्टाफ नर्सों की भर्ती के लिए 21 अप्रैल से काऊंसलिंग
स्वास्थ्य विभाग में बैचवाइज अनुबंध आधार पर 28 स्टाफ नर्सों की भर्ती के लिए काऊंसलिंग शैड्यूल जारी हो गया है और प्रादेशिक, जिला व उपमंडल रोजगार कार्यालय से मांगी गई बैचवाइज सूचना के आधार पर रोल नंबर जारी कर दिए गए हैं।
Shimla: सर्वोच्च न्यायालय ने प्रदेश हाईकोर्ट के अनुबंध कार्यकाल की इन्क्रीमैंट देने के फैसले पर लगाई रोक
सर्वोच्च न्यायालय ने हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट द्वारा अनुबंध कार्यकाल की इन्क्रीमैंट देने के फैसले पर रोक लगा दी है। प्रदेश सरकार ने उच्च न्यायालय के निर्णय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।
Shimla: विमल नेगी मौत मामला: जांच में हुआ खुलासा, 6 माह में विमल नेगी ने ली थीं 26 छुट्टियां
एचपीपीसीएल के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत के मामले में 2 विभागों की टीमें जांच में जुटी हुई हैं और साक्ष्य जुटा रही हैं। जहां गृह विभाग की टीम एसीएस ओंकार चंद शर्मा की अगुवाई में अधिकारियों व कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है।
Himachal: शिक्षा विभाग में NSS गतिविधियों के लिए 50 प्रतिशत ग्रांट जारी
शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को एनएसएस गतिविधियों के लिए 50 प्रतिशत ग्रांट जारी की है। ऐसे में अब स्कूलों को नियमित गतिविधियों और स्पैशल कैंप के लिए वर्ष 2024-25 की ग्रांट जारी की जाएगी।
Kangra: जेबीटी के 16 पदों के लिए पूर्व सैनिकों के आश्रितों का चयन
उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा अजय सिंह ने जानकारी दी कि 8 और 9 फरवरी, 2024 को उनके कार्यालय द्वारा पूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए आयोजित जेबीटी काऊंसलिंग के आधार पर जिला कांगड़ा में 16 अभ्यर्थियों का अनुबंध आधार पर भर्ती के लिए चयन हुआ है।
Kangra: रिश्वत मांगते हुए रंगे हाथ पकड़े फील्ड कानूनगो व पटवारी
राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कांगड़ा स्थित धर्मशाला की टीम ने शनिवार को इंदौरा के सूरजपुर ब्लॉक में एक फील्ड कानूनगाे व पटवार सर्कल डमटाल में तैनात पटवारी (पुनर्नियोजन के आधार पर) को क्रमश: पांच और तीन हजार रुपए रिश्वत मांगते व स्वीकार करने के दौरान रंगे हाथ पकड़ा है।
Shimla: वन संरक्षण को रोजगार से जोड़ रही सरकार: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार वन संरक्षण को रोजगार से जोड़ रही है। उन्होंने कहा कि वन विभाग के पास इस समय प्रदेश में लगभग 450 विश्राम क्षेत्र हैं, जिन्हें सरकार के ईको टूरिज्म पहल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पर्यटकों के लिए उपलब्ध करवाया जा सकता है।
हिमाचल में नहीं होगा बीएड का कॉमन एंट्रैंस टैस्ट, जानिए बजह
हिमाचल प्रदेश में बीएड में दाखिले के लिए इस बार भी कॉमन एंट्रैंस टैस्ट नहीं होगा। इस बार भी प्रदेश के 2 विश्वविद्यालयों के बीच बीएड का कॉमन एंट्रैंस टैस्ट करवाने को लेकर सहमति नहीं बनी है।