Shimla: एचपीयू-मैट 10 जून को, उम्मीदवार 24 मई तक करें आवेदन

punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 07:29 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने एमबीए कोर्स में प्रवेश के लिए एचपीयू-मैट यानी कि मैनेजमैंट एप्टीट्यूड टैस्ट के दृष्टिगत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पात्र उम्मीदवार 24 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आने के बाद पात्र उम्मीदवारों की प्रवेश परीक्षा 10 जून को होगी। इसके बाद 18 जून को प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित होगा। इसके बाद 7 जुलाई से ग्रुप डिस्कशन व साक्षात्कार प्रक्रिया शुरू होगी। प्रवेश परीक्षा के लिए केंद्र शिमला, सोलन, धर्मशाला, हमीरपुर, पालमपुर, मंडी व ऊना मेें स्थापित होंगे।

इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय बिजनैस स्कूल के अलावा रीजनल सैंटर धर्मशाला की सीटों को भरा जाएगा। सामान्य वर्ग के लिए आवेदन फीस सबसिडाइज्ड वर्ग की सीट के लिए 1 हजार रुपए, नॉन सबसिडाइज्ड वर्ग की सीट के लिए 1 हजार रुपए और सबसिडाइज्ड व नॉन सबसिडाइज्ड वर्ग की सीटों के लिए संयुक्त रूप से फीस 1500 रुपए रखी गई है।

इसके अलावा एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन फीस सबसिडाइज्ड वर्ग की सीट के लिए 500 रुपए, नॉन सबसिडाइज्ड वर्ग की सीट के लिए 500 रुपए और सबसिडाइज्ड व नॉन सबसिडाइज्ड वर्ग की सीटों के लिए संयुक्त रूप से फीस 750 रुपए रखी गई है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय बिजनैस स्कूल ने प्रोस्पैक्ट्स भी जारी कर दिया है और इसमें संबंधित विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवा दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News