शिमला MC चुनाव: राज्यपाल की शरण में BJP

punjabkesari.in Saturday, May 13, 2017 - 02:53 PM (IST)

शिमला (विकास शर्मा): नगर निगम शिमला के चुनावों को टालने के मामले में हिमाचल भाजपा ने राजभवन का दरवाजा खटखटाया है। नेता प्रतिपक्ष प्रेमकुमार धूमल के नेतृत्व में भाजपा ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाकात कर उन्हें इस मामले से अवगत करवाया। भाजपा ने ज्ञापन सौंपकर कहा कि कांग्रेस सरकार ने चुनाव टालकर लोकतंत्र की हत्या की है। बताया जाता है कि भाजपा ने इस मामले में हस्तक्षेप कर लोकतंत्र की रक्षा करने का आग्रह किया है। उन्होंने उसने राज्य निर्वाचन आयुक्त को बर्खास्त करने की भी मांग की। साथ ही कहा कि चुनाव को समय पर करवाया जाए।
PunjabKesari

धूमल के सरकारी आवास पर हुए इकट्ठे
इससे पहले भाजपा कार्यकर्ता धूमल के सरकारी आवास पर इकट्ठे हुए और फिर वह राजभवन पहुंचे। धूमल के साथ विधायक सुरेश भारद्वाज बीजेपी के संगठन मंत्री पवन राणा पूर्व विधायक खुशीराम बालनाटाह समेत कई नेता, शिमला जिला बीजेपी अध्यक्ष संजय सूद, बीजेपी पार्षद व कार्यकर्ता शामिल हुए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने लोकतंत्र की हत्या की है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूचियों में गड़बड़ी की बात से बीजेपी ने बहुत पहले अवगत करवा दिया था, लेकिन राज्य निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने मांग की कि चुनाव समय पर ही करवाए जाए।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News