21 वर्षीय युवक की संदिग्ध मौत, निजी बस में था परिचालक

Monday, Nov 28, 2022 - 10:22 PM (IST)

शिमला (जस्टा): राजधानी के कृष्णानगर में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत होने का मामला सामने आया है। इससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत शायद नशे की ओवरडोज से तो नहीं हुई है। इसको लेकर अभी पुलिस पुख्ता सबूत जुटा रही है। अभी यह तय नहीं है कि नशे की ओवरडोज से ही युवक की मौत हुई है। मृत युवक की पहचान 21 वर्षीय बलराज निवासी कृष्णानगर के तौर पर हुई है। पुलिस के अनुसार कृष्णानगर का उक्त युवक शिमला में निजी बस में परिचालक था। बलराज के परिजन किसी काम के सिलसिले में पंजाब गए हुए थे और घर पर बलराज और उसका छोटा भाई ही था। रविवार को बलराज के घर पर उसकी बस का चालक और उसकी पत्नी आई हुई थी और देर शाम को चालक और परिचालक ने पार्टी की और खाना खाने के बाद सो गए।

इस दौरान उसका छोटा भाई पड़ोस में गया हुआ था। देर रात को बलराज की तबीयत खराब हो गई और उसे चालक और उसका भाई अस्पताल ले गए, लेकिन अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में चालक और उसकी पत्नी सहित मृतक युवक के छोटे भाई से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए हैं। पुलिस इस मामले में सदर थाना शिमला में मामला दर्ज करने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है। पुलिस इस मामले में हर पहलू को खंगाल कर जांच कर रही है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले को लेकर गंभीरता से जांच कर रही है।

 

Content Writer

Kuldeep

Related News

Sirmaur के युवक की पंजाब में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस ने युवती सहित 2 को किया गिरफ्तार

Shimla: 18 वर्षीय युवक ने बनाए 3 स्टार्ट-अप प्रौजेक्ट, मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ

Kangra: सवारियों को लेकर उलझे चालक-परिचालक, लगा जाम

Solan: निजी विश्वविद्यालय में रैगिंग का मामला, एफआईआर दर्ज

Himachal: निजी अस्पतालों में हिमकेयर को लेकर हुई अनियमितता की होगी जांच : मुख्यमंत्री

Kullu: लेबर लॉ को इंप्लीमैंट नहीं करने पर 200 निजी शैक्षणिक संस्थानों को नोटिस जारी

Una: स्कूल बस के आगे कार लगा चालक के साथ की मारपीट, चाबी भी ले गया साथ

Solan: कसौली बस सटैंड के पास गाड़ी पर गिरा पेड़

Chamba: किलाड़ में नया बस अड्डा बनकर तैयार, जल्द होगा उद्घाटन

Hamirpur: सड़क पर बेसहारा जानवर को बचाते समय निजी वाहन करीब 100 फुट खाई में गिरा