Kullu: लेबर लॉ को इंप्लीमैंट नहीं करने पर 200 निजी शैक्षणिक संस्थानों को नोटिस जारी
punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2024 - 10:16 PM (IST)
कुल्लू (शम्भू प्रकाश): श्रम विभाग ने जिला कुल्लू में 200 शैक्षणिक संस्थानों को नोटिस जारी किए हैं। इन संस्थानों में निजी कालेज, स्कूल, कंप्यूटर इंस्टीच्यूट और अन्य संस्थान शामिल हैं। नोटिस मिलने से इन संस्थान व स्कूल कालेज संचालकों में हड़कंप मच गया है। इन संस्थानों के खिलाफ विभाग को शिकायतें मिली थीं कि ये लेबर लॉ को अपने संस्थानों में सही तरीके से इंप्लीमैंट नहीं कर रहे हैं। इस बिंदु पर इनके खिलाफ जांच खोली गई है। इनमें ग्रैच्युटी और मैटरनिटी बैनिफिट्स न मिलने को लेकर शिकायतों पर यह कार्रवाई की गई है। संस्थानों में कार्यरत स्टाफ का इस प्रकार के लाभों के अलावा अन्य कई फायदों से वंचित रखा गया है।
इसके अतिरिक्त इनमें कई संस्थानों के पास डाक्यूमैंट्स भी पूरे नहीं है और संबंधित लाभों से जुड़े दस्तावेज इन्हें तैयार करने को कहा गया है। एक माह बाद विभाग की टीम इन संस्थानों में विजिट करेगी। तब तक इन्हें सारे डाक्यूमैंट तैयार करने होंगे। उस दौरे के दौरान खामियां पाई गईं और डाक्यूमैंट्स मैंटेन नहीं हुए तो इनके खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। लेबर कमिशनर शिमला मानसी सहाय ठाकुर ने बताया कि पूरे प्रदेश में निजी संस्थानों में लेबर लॉ की इंप्लीमैंटेशन में खामियाें को लेकर शिकायतें मिली हैं। इस पर जांच की जा रही है और नोटिस जारी करके जवाब मांगे हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here