Himachal: निजी अस्पतालों में हिमकेयर को लेकर हुई अनियमितता की होगी जांच : मुख्यमंत्री
punjabkesari.in Monday, Sep 09, 2024 - 08:19 PM (IST)
शिमला (प्रीति): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि निजी अस्पतालों में हिमकेयर को लेकर हुई अनियमितता की जांच होगी। कैबिनेट सब कमेटी इसकी जांच करेगी। निजी अस्पतालों के पैकेज की भी छानबीन चल रही है। उन्होंने कहा है कि एक ऐसा भी मामला सामने आया है जिसमें सहारा योजना का लाभ उठाने के लिए एक ने अपनी उंगली काटी थी, ऐसे में इन मामलों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा है कि हिमकेयर और सहारा योजना से गरीबों को वंचित नहीं रखेंगे। हिमकेयर योजना बंद नहीं की गई है बल्कि इसमें प्रीमियम तय किया जा रहा है। इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री के साथ चर्चा की जा रही है।
विपक्ष के विधायकों के सवालों पर मुख्यमंत्री ने सदन में यह जानकारी देते हुए कहा है कि निजी अस्पतालों में पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है, न ही अन्य सुविधाएं हैं। छोटी बीमारी के इलाज के लिए भी यहां लाखों के बिल बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि आयुष्मान योजना में भी धांधलियां हो सकती हैं। उन्होंने कहा है कि एक वर्ष में हिमकेयर में सरकार ने 60 करोड़ जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि गत दो वर्षों में 31.07.2024 तक हिमकेयर योजना के अन्तर्गत निजी अस्पतालों को 199.36 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया तथा 127.93 करोड़ रुपए का भुगतान अभी शेष है। सदन में भाजपा के विधायक सुधीर शर्मा, रणधीर शर्मा, राकेश जम्वाल, इंद्र सिंह, त्रिलोक जम्वाल द्वारा योजना से संबंधित प्रश्न उठाए गए।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here