Shimla: कैथू में कुत्ते का आंतक, 35 लोगों को कर चुका लहूलुहान

punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2024 - 05:58 PM (IST)

शिमला (वंदना): नगर निगम के कैथू वार्ड में स्थानीय लोग एक आवारा कुत्ते के आतंक से परेशान हो गए हैं। पिछले एक महीने में यह एक कुत्ता करीब 35 लोगों को अपना शिकार बना चुका है। लोअर कैथू में मंदिर के समीप यह कुत्ता रहता है, ऐसे में लोगों का यहां से चलना मुश्किल हो गया है। यह कुत्ता आते जाते लोगों को लहूलुहान कर रहा है, जिससे स्थानीय लोग परेशान हो गए हैं। वार्ड के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व पार्षद सुनील धर की अगुवाई में मंगलवार को नगर निगम आयुक्त भूपेंद्र अत्री से मिला और इस समस्या के समाधान को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पूर्व पार्षद सुनील धर ने कहा कि लोअर कैथू में मंदिर के पास एक कुत्ता है, जिसे वहीं की एक महिला फीड भी करती है।

महिला कुत्ते को खाना इत्यादि देती है और वहीं पर कुत्ता रहता भी है, लेकिन दिनभर कुत्ता कैथू में घूमता है और लोगों को काट रहा है। इस बारे में जब उक्त महिला से स्थानीय लोगों ने बात की तो महिला लोगों के साथ लड़ाई पर उतर आई। इस पर स्थानीय लोगों ने निगम आयुक्त से मांग की है कि यदि महिला उक्त कुत्ते को गोद लेना चाहती है तो ले इसमें स्थानीय लोगों को कोई परेशानी नहीं है, इसके लिए इसे बांध कर अपने घर पर रखे। बाजार में खुला न छोड़े। इससे यह कुत्ता अब दिन-प्रतिदिन लोगों के लिए समस्या बन गया है। इस पर आयुक्त भूपेंद्र अत्री ने कहा कि उक्त महिला से बातचीत की जाएगी और जल्द ही लोगों की समस्या का समाधान किया जाएगा, ताकि कैथू में कुत्तों के काटने की घटनाएं कम हो सकें।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News