Shimla: प्रधानाचार्य से पहले होगी जिला उपनिदेशकों के पदों पर प्रमोशन

punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2024 - 06:57 PM (IST)

शिमला (प्रीति): शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्यों से पहले जिला उपनिदेशकों के पदों पर प्रमोशन होगी। सरकार ने विभाग को जल्द यह प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं। जिला उपनिदेशकों के 41 में से 39 पदों पर प्रमोशन दी जाएगी। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने विभाग को इस बाबत आदेश जारी किए। वहीं जिला उपनिदेशकों की प्रमोशन कानूनी राय के अनुसार शुरू करने को कहा है। जिला उपनिदेशकों की प्रमोशन को लेकर कई प्रधानाचार्य सुप्रीम कोर्ट गए हैं। ऐसे में सरकार इस मामले में कानूनी राय ले रही है।

मौजूदा समय में अधिकतर जिलों में जिला उपनिदेशकों के पद खाली चल रहे हैं। यहां प्रधानाचार्यों को इन पदों का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। ऐसे में विभाग ने पहले इन पदों को भरने का फैसला लिया है। इसके बाद इनकी डीपीसी लोक सेवा आयोग द्वारा की जाएगी। इस प्रमोशन के बाद प्रधानाचार्यों के पदों पर प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू होगी। इस दौरान 400 से ज्यादा हैडमास्टर और प्रवक्ताओं को प्रधानाचार्य के पद पर प्रमोशन दी जाएगी। गौर हो कि इस देरी के कारण कई प्रवक्ता और हैडमास्टर बिना प्रमोशन के ही सेवानिवृत्त हो गए हैं। अब कई प्रवक्ताओं और हैडमास्टर की सेवानिवृत्ति 30 नवम्बर और 31 दिसम्बर को तय है। ऐसे में यदि समय पर यह प्रमोशन नहीं हुई, तो इन्हें इस लाभ से वंचित होना पड़ेगा।

शिक्षा मंत्री ने मामले पर 15 दिन में मांगी रिपोर्ट
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने उच्च शिक्षा निदेशक और प्रारंभिक शिक्षा निदेशक को जल्द प्रमोशन करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही मंत्री ने 15 दिन के भीतर शिक्षा विभाग से प्रमोशन मामले पर स्टेटस रिपोर्ट भी मांगी है। पात्र हैडमास्टर, प्रवक्ता और प्रधानाचार्य लंबे समय से इस प्रमोशन का इंतजार कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News