Shimla: नगर निगम शिमला की बड़ी कार्रवाई, 7 लोगों का सामान किया जब्त

punjabkesari.in Monday, Nov 25, 2024 - 09:56 AM (IST)

शिमला, (अम्बादत) : शहर के बाजारों में अवैध रूप से सामान बेचने वालों पर नगर निगम शिमला ने कार्रवाई की। नगर निगम की टीम द्वारा लोअर बाजार से 2 और लिफ्ट के पास से 5 लोगों का सामान जब्त किया है। ये सभी अवैध रूप से सामान बेचते हुए पाए गए। इनमें 5 दुकानदार और 2 तहबाजारी शामिल हैं। ये सभी अवैध रूप से सामान बेच रहे थे। नगर निगम ने डी.सी. ऑफिस से लेकर लिफ्ट तक 2 बार निरीक्षण किया ।

इस दौरान टीम को देखकर कई दुकानदार सामान को दुकान के अंदर ले जाने लगे और कई तहबाजारी सामान उठाकर भागने लगे, लेकिन निगम की टीम ने अवैध रूप से सामान बेच रहे ऐसे 7 लोगों का सामान जब्त किया। लोअर बाजार में हालात ऐसे हैं कि तहबाजारियों के साथ-साथ दुकानदारों ने भी अपनी दुकानों से बाहर ही अवैध रूप से सामान बेचने के लिए लगाया होता है, जिस कारण आवाजाही करते समय लोगों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं।

शहर के बाजार में सिर्फ वही तहबाजारी सामान बेच सकते हैं जिनके पास लाइसैंस है। बावजूद इसके कई तहबाजारी बिना लाइसैंस के ही सामान बेचते हैं। ऐसे तहबाजारियों पर नगर निगम समय-समय पर कार्रवाई करता रहता है। नगर निगम की टीम इन दिनों अवैध रूप से सामान बेचने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है।

हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News