Shimla: शिक्षकों व छात्रों की हाजिरी अब सीएम डैशबोर्ड पर
punjabkesari.in Wednesday, Nov 27, 2024 - 10:14 PM (IST)
शिमला (ब्यूरो): प्रदेश के सरकारी स्कूलों के छात्रों और शिक्षकों की हाजिरी अब सीएम डैशबोर्ड से जुड़ेगी। यानि इस डैशबोर्ड पर भी इसका डिस्प्ले हो सकेगा। बुधवार को आईटी विभाग के साथ शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है। इसके अलावा छात्रों के रिजल्ट और शिक्षकों की परफॉर्मैंस रिपोर्ट भी इस डैशबोर्ड पर उपलब्ध होगी। ऐसे में अब मुख्यमंत्री कभी भी इस डैशबोर्ड के माध्यम से स्कूलों की गतिविधियों के साथ ही शिक्षक परफॉर्मैंस चैक कर सकेंगे। बैठक में स्कूलों में शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी को लेकर भी चर्चा की गई। गौर हो प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 80 प्रतिशत छात्रों की हाजिरी ऑनलाइन लग रही है। इसके साथ ही शिक्षकों की हाजिरी भी ऑनलाइन लग रही है।