Shimla: मुख्यमंत्री ने सुनीं IGMC में कर्मचारी महासंघ की समस्याएं, दिया आश्वासन

punjabkesari.in Sunday, Aug 25, 2024 - 06:17 PM (IST)

शिमला (संतोष): मुख्यमंत्री सुक्खू ने आईजीएमसी एवं दंत चिकित्सालय कर्मचारी महासंघ की समस्याओं को सुना और उन्हें पूर्ण करने का आश्वासन दिया। महासंघ के प्रधान हरिंद्र सिंह मैहता व महामंत्री हनिश ठाकुर व कार्यकारिणी सदस्यों ने सचिवालय में मुख्यमंत्री से भेंट की। प्रधान हरिंद्र मैहता ने कहा कि संघ ने मुख्यमंत्री का आईजीएमसी एवं टांडा मैडीकल कालेज में विभिन्न श्रेणी के पदों की नियुक्तियों के आदेशों के लिए धन्यवाद किया तथा मांग की है कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में जिन-जिन स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपना सहयोग दिया था, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर इन पदों पर रखा जाए, जिसमें मुख्यमंत्री ने अपनी सहमति व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि ओटीए को 13,000 से 25,000 रुपए देने की बात भी कही, ताकि ओटीए की भारी किल्लत को दूर किया जा सकेगा। संघ ने मुख्यमंत्री से इन सभी नियुक्तियों को आऊट सोर्सिज में न रखकर स्थायी रूप से नियुक्त करने का आग्रह किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News