Shimla: आईजीएमसी में सो रहे तीमारदार का बैग चोरी, सीसीटीवी फुटेज हो रही वायरल

punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2024 - 10:59 PM (IST)

शिमला (संतोष): आईजीएमसी शिमला में मरीजों व तीमारदारों के सामान व पैसे चोरी होने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं, जिस पर सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो जाते हैं। हालांकि अस्पताल प्रशासन द्वारा जगह-जगह पर आईजीएमसी लगाए गए हैं, लेकिन सुरक्षा गार्ड कहीं भी नजर नहीं आते हैं। आईजीएमसी में सोते हुए एक तीमारदार का बैग चोरी होने का ताजातरीन मामला सामने आया है, जिसकी सीसीटीवी फुटेज सोशल साइटों पर खूब वायरल हो रही है और लोग तरह-तरह के तंज कस रहे हैं।

हालांकि पीड़ित ने लक्कड़ बाजार पुलिस चौकी में भी इस बारे में शिकायत दी है, लेकिन अभी तक चोर का पता नहीं चल पाया है। घटना मंगलवार रात्रि की बताई जा रही है और वीडियो में दिख रहा है कि तीमारदार बाहर बालकनी में सोया हुआ है और एक व्यक्ति यहां आता है और उसके बिस्तर के पास ही पड़े बैग को बड़ी ही आसानी से चुराकर फरार हो जाता है। बता दें कि आईजीएमसी में 180 सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं, जो ओपीडी से लेकर अन्य विभागों में सेवाएं देते हैं, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से यहां कहीं भी सुरक्षा कर्मी नजर नहीं आते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News