Shimla: राशन के डिपुओं में नहीं पहुंचा आटे व चावल का पूरा कोटा
punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2024 - 08:51 PM (IST)
शिमला (राजेश): सस्ते राशन के डिपुओं में जहां दालें समय पर नहीं पहुंच रही हैं, वहीं निगम के गोदामों से आटा व चावल का पूरा कोटा भी डिपुओं तक नहीं पहुंच रहा है। उदाहरण दें तो यदि किसी एक डिपो से 17 क्विवंटल आटा की डिमांड डिपो संचालक द्वारा दी जा रही है तो डिपो संचालक को 7 से 8 क्विंटल आटा ही डिपुओं तक पहुंच रहा है। इससे डिपो संचालकों को उपभोक्ताओं में आटा व चावल का कोटा पूरा करना मुश्किल हो गया है। प्रदेश डिपो संचालक सीमित ने एक बार फिर से यह मामला विभाग व प्रदेश सरकार के समक्ष उठाया है। प्रदेश के जिला शिमला, चम्बा, कुल्लू, मंडी व कांगड़ा में सबसे अधिक परेशानी आ रही है।
डिपो संचालकों का कहना है कि बीते 3 माह से यह समस्या लगातार है और दिसम्बर माह में भी यह समस्या डिपो संचालकों को आ रही है और निगम के गोदामों में पहुंची डिमांड के तहत डिपुओं में आटा व चावल नहीं पहुंच रहा है। डिपो संचालक सीमित के पदाधिकारियों का कहना है कि सीमित को शिकायत मिल रही है कि इस माह भी डिमांड के अनुसार आटा व चावल का कोटा नहीं मिला। विभाग ने राशन उपभोक्ताओं को 14 किलो आटा और 6 किलो चावल देने की एलोकेशन की है, लेकिन कहीं 14 के बजाय 11 किलो, 12 किलो या 10 किलो आटा ही देना पड़ रहा है। चावल भी कम पहुंच रहा है।
डिपो संचालक सीमित ने पहले भी विभाग के समक्ष लाया था मामला, जांच के भी हुए थे आदेश
डिपो संचालक सीमित ने बीते महीनों भी यह मामला विभाग के समक्ष रखा था और बताया था कि डिमांड के अनुसार संचालकों को सप्लाई नहीं मिल रही है। इस पर विभाग ने प्रदेश के जिला नियंत्रकों से भी जवाब तलब किया था, वहीं पूरी रिपोर्ट मांगी थी लेकिन इसके बावजूद भी दिसम्बर माह में कई जगहों पर आटा व चावल का कोटा नहीं मिला है।
क्या कहती है डिपो संचालक सीमित
हिमाचल प्रदेश डिपो संचालक सीमित के प्रदेशाध्यक्ष अशोक कवि का कहना है कि दालें तो डिपुओं में पहुंचना शुरू हो गई हैं, लेकिन आटा व चावल के कोटे की कम सप्लाई की समस्या बरकरार है, जिससे उपभोक्ताओं को एलोकेशन के हिसाब से आटा नहीं दिया जा रहा है। चम्बा, कुल्लू, मंडी व कांगड़ा में यह समस्या अधिक है। आए दिन डिपो संचालक सीमित को इस बारे में जानकारी दे रहे हैैं। इस तरह से डिपो संचालकों की कमीशन का भी नुक्सान हो रहा है और उपभोक्ताओं को बाजारों से राशन खरीदना पड़ रहा है।
दीवाली पर मिलने वाली अतिरिक्त चीनी भी नहीं मिली
संचालकों ने दीवाली के महीने में डिपुओं में मिलने वाली प्रति व्यक्ति 100 ग्राम चीनी पर सरकार से सवाल पूछा है। सीमित ने कहा कि इस बार दीवाली पर उपभोक्ताओं को मिलने वाली अतिरिक्त चीनी भी नहीं मिली है। दिसम्बर माह आधा बीतने को है।