Shimla: भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, मामला दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Sep 24, 2024 - 09:52 AM (IST)

शिमला, (संतोष): सुन्नी पुलिस थाना के तहत स्पैशल सैल की टीम ने एक बोलेरो कैपर से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने वाहन को जब्त करके चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार स्पैशल सैल की टीम गश्त के लिए निकली थी और जब यह टीम जूनी पैट्रोल पंप के पास मौजूद थी तो सूचना मिली कि एक बोलेरो कैपर (नंबर-एच.पी.52सी 8586) मढौरघाट से सुन्नी की ओर विना परमिट व लाइसेंस के शराब भरकर आ रही है।

पुलिस ने जब इसे जांच के लिए रोका और वाहन का निरीक्षण किया तो इस दौरान पुलिस ने उससे 64 पेटियां बरामद की, जिसमे 4 पेटी बीयर, 1 पेटी अंग्रेजी और 59 पेटी देसी शराब की बरामद की है।

वाहन चालक तेज राम (25) पुत्र मोहन लाल निवासी ग्राम चांजोड़ डाक्चर जस्सल, तहसील करसोग, जिला मंडी इस शराब के संबंध में पुलिस को कोई लाईसैस/परमिट प्रस्तुत नहीं कर सका।  पुलिस ने आबकारी अधिनियम की धारा 39(1) (ए) के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News