Shimla: पहले पतियों ने पीटा, बाद में जान बचाकर भागा तो पत्नियों ने धमकाया, मामला दर्ज
punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2024 - 10:41 AM (IST)
शिमला, (ब्यूरो): पुलिस थाना नेरवा के तहत दुकान बंद करके घर जा रहे एक व्यक्ति की पहले 3 लोगों ने पिटाई कर डाली और जब उनसे बचने के लिए वह नदी पार करता हुआ भागा तो इनकी पत्नियों ने उसे खूब धमकाया।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में मोहम्मद हुसैन पुत्र बशीरदीन निवासी गांव राणाक्यार डाकघर व तहसील नेरवा ने बताया कि वह द्ववाडा से अपनी दुकान बंद करके घर जा रहा था तो राणाक्यार में लाल मोहम्मद पुत्र सादिक, अयूब पुत्र लाल मोहम्मद और गुलाम ने उसका रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की।
जब वह अपनी जान बचाने के लिए नदी पार भाग तो रूबी पत्नी अयूब, नईमा पत्नी गुलाम और आफरीना पत्नी गुलाम ने नदी के दूसरे ओर लाठियां लेकर उसे धमकाती रहीं। पुलिस ने बी. एन. एस. की धारा 126 (2), 115(2), 351 (2), 3 (5) के तहत मामला दर्ज कर अन्य पहलुओं की जांच शुरू कर दी है।