Shimla: कुमारसैन में 2 युवक चिट्टे सहित दबोचे, इतने ग्राम चिट्टा बरामद

punjabkesari.in Monday, Sep 16, 2024 - 10:42 AM (IST)

शिमला, (संतोष): शिमला पुलिस के ड्रग पैडलरों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत कुमारसैन पुलिस ने बाइक पर सवार कांगड़ा के 2 युवकों को चिट्टे सहित धर दबोचा है। पुलिस के अनुसार एक टीम जब धरमाड़ा जुबड़ से किंगल की ओर गश्त पर निकली हुई थी तो किंगल की ओर से एक पल्सर बाइक (नंबर- एचपी.38डी.8521) आई, जिसे जांच के लिए रोका गया।

पुलिस ने बाइक पर सवार युवकों की तलाशी ली तो उनके कब्जे से 8.660 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। आरोपियों की पहचान अमन कुमार (25) पुत्र मदन लाल निवासी गांव व डाकघर घाड़ जरोट तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा और नवजोत चौधरी (28) पुत्र स्व. पुष्पेंद्र कुमार निवासी गांव निहाल डाकघर हरनोटा तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News