Shimla: पुलिस की चिट्टाखोरों के खिलाफ कार्रवाई, कार में युवक से चिट्टा बरामद

punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2024 - 09:12 AM (IST)

शिमला, (संतोष): शिमला पुलिस की चिट्टाखोरों के खिलाफ चल रही कार्रवाई के तहत पुलिस ने एक कार में युवक से चिट्टा बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। सदर थाना पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई लालपानी बाईपास पर अमल में लाई है। पुलिस के अनुसार जब पुलिस की एक टीम गश्त पर थी तो लालपानी बाईपास के पास एक आल्टो कार (नंबर- एच.पी. 10बी.6765) को रोका और कार में बैठे एकमात्र युवक से लाइसैंस और अन्य दस्तावेजों के बारे में पूछा गया।

जब वह डैशबोर्ड से दस्तावेज निकाल रहा था तो पुलिस ने स्टीरियो कैबिन में तीन सिरिंज रखी हुई देखीं और बाजुओं पर घाव थे। युवक संदिग्ध लग रहा था, इसलिए उसे हिरासत में लिया गया और पूछने पर उसने अपना नाम अमन बगलात (24) पुत्र संजीव बगलात निवासी ग्राम खरला पुजारली 4 तहसील रोहडू हाल निवासी विद्या भवन शकराला डाकघर मल्याणा बताया।

कार की जांच की गई तो कार की ड्राइवर सीट के फुटमैट के नीचे से 2.920 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी को नोटिस थमा दिया गया है और एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News