Shimla: HPU में इस सत्र में नहीं होगा PG डिप्लोमा इन रिहैबिलिटेशन साइकोलॉजी का कोर्स
punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 06:51 PM (IST)
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के दौरान पीजी डिप्लोमा इन रिहैबिलिटेशन साइकोलॉजी का कोर्स संचालित नहीं होगा। इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए युवाओं ने रुचि नहीं दिखाई और प्रवेश के लिए आवेदन कम आए। संबंधित कोर्स के प्रोस्पैक्ट्स में शामिल नियमों के अनुसार विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के पास आवेदन नहीं आए जिस कारण विभाग ने उक्त कोर्स को वर्तमान सत्र के दौरान संचालित न करने का निर्णय लिया है। इसको लेकर सूचना जारी करते हुए विभाग ने इसकी सूचना विश्वविद्यालय प्रबंधन को भी भेज दी है।
एलएलएम प्रथम सैमेस्टर में प्रवेश के लिए दूसरी सूची जारी
एलएलएम प्रथम सैमेस्टर में प्रवेश के लिए विधि विभाग ने दूसरी सूची जारी कर दी है। प्रवेश परीक्षा की मैरिट के अनुसार एलएलएम की शेष सीटों पर प्रवेश के लिए 19 उम्मीदवारों को प्रवेश का मौका दिया गया है। इन उम्मीदवारों को अब 15 अक्तूबर को शाम 5 बजे तक फीस जमा करवाने का समय दिया गया है।

