जुलाई महीने से शुरू होंगी परीक्षाएं, HPU करवाने जा रहा इन भाषाओं के काेर्स

punjabkesari.in Wednesday, Jun 05, 2024 - 11:08 PM (IST)

फ्रैंच, जर्मन, रूसी भाषा में सर्टीफिकेट, डिप्लोमा व एडवांस्ड डिप्लोमा की परीक्षा जुलाई महीने से
शिमला (ब्यूरो):
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय फ्रैंच, जर्मन, रूसी भाषा में सर्टीफिकेट, डिप्लोमा, एडवांस्ड डिप्लोमा पाठ्यक्रम व योग अध्ययन में डिप्लोमा और भोटी भाषा में डिप्लोमा व सर्टीफिकेट से संबंधित परीक्षाएं जुलाई महीने में करवाने जा रहा है। परीक्षार्थी उक्त परीक्षा के लिए परीक्षा फार्म 18 जून तक विश्वविद्यालय की संबंधित शाखा में जमा करवा सकते हैं। इसके साथ ही परीक्षा शुल्क बिना विलंब के 18 जून तक जमा करवाया जा सकता है। इसके बाद विश्वविद्यालय के रूल्ज के अनुसार विलंब शुल्क लिया जाएगा। इसके साथ ही एमबीबीएस थर्ड प्रोफैशनल (पार्ट-2) नए और पुराने पाठ्यक्रम की पूरक परीक्षाएं जून 2024 में आयोजित की जा रही हैं। इन परीक्षाओं के लिए परीक्षा फार्म और फीस 15 जून तक जमा करवाई जा सकती है। उम्मीदवार उक्त परीक्षाओं के लिए संबंधित मैडीकल कालेज के प्राचार्य से परीक्षा फार्म प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा फार्म नियत तिथि तक जमा करवाने की पूरी जिम्मेदारी महाविद्यालय की है। अधूरे फार्म रिजैक्ट कर दिए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News