Shimla: एचपीयू बढ़ाएगा संबद्धता प्राप्त कालेजों की एफिलिएशन फीस

punjabkesari.in Sunday, Mar 30, 2025 - 09:13 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विद्यार्थियों के अलावा संबद्धता प्राप्त कालेजों पर आर्थिक भार बढ़ेगा। विश्वविद्यालय की वित्तीय तंगहाली को दूर करने के लिए और वित्तीय स्थिति को पटरी पर लाने के लिए अब विश्वविद्यालय प्रशासन ने योजनाबद्ध तरीके से कार्य करना शुरू कर दिया है। विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों से विभिन्न मदों पर वसूली जाने वाली फीस में वृद्धि किए जाने के साथ-साथ कालेजों से ली जाने वाली एफिलिएशन फीस में भी वृद्धि करने की तैयारी है।

इसके अलावा विद्यार्थियों से ऑनलाइन चार्जिज के अनुसार फीस बढ़ाई जाएगी। यानी कि विद्यार्थी जो भी ऑनलाइन फॉर्म भरेंगे, उस पर कुछ अतिरिक्त चार्जिज लिया जाएगा। विश्वविद्यालय ने प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू की है, ऐसे में भर्ती के लिए शुल्क में भी वृद्धि की जाएगी, जो 200 रुपए से अधिक नहीं होगी। हालांकि विद्यार्थियों पर अत्यधिक आर्थिक बोझ न पड़े, इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन पूरे प्रारूप को तैयार करेगा। इस बीच एक बात तो तय है कि आगामी सत्र के दौरान विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त कालेजों की एफिलिएशन फीस में वृद्धि होगी।

बताते हैं कि विश्वविद्यालय की रिसोर्स मोबालाइजेशन कमेटी ने विश्वविद्यालय को वित्तीय तौर पर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य करना शुरू कर दिया है। वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान प्रदेश सरकार से मिलने वाली वित्तीय अनुदान राशि (बजट) में कोई वृद्धि नहीं हुई है और विश्वविद्यालय को पिछले वित्त वर्ष के दौरान मिल रहे 152.20 करोड़ रुपए ही मिलेंगे। यह राशि हालांकि विश्वविद्यालय की जरूरतों को पूरा नहीं कर रही है और विश्वविद्यालय का करीब 35 करोड़ रुपए के घाटे का बजट पारित होने का अनुमान है।

एचपीयू को बनाया जाएगा आत्मनिर्भर : कुलपति
एचपीयू के कुलपति प्रो. एसपी बंसल का कहना है कि विश्वविद्यालय फीस व अन्य संसाधनों से कमाई कर सकता है। अन्य आय के साधनों में वृद्धि कर विश्वविद्यालय को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू की है, ऐसे में भर्ती के लिए शुल्क में भी वृद्धि की जाएगी, जो 200 रुपए से अधिक नहीं होगी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों पर अत्यधिक बोझ न डालकर अपने पंजीकृत निजी संस्थानों की फीस में वृद्धि करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News